विद्यार्थियों को पुरातत्व संपदा का महत्व बताया

विद्यार्थियों को पुरातत्व संपदा का महत्व बताया

होशंगाबाद। नर्मदा महाविद्यालय के एमए, बीए इतिहास के विद्यार्थियों को जिला पुरातत्व संग्र्रहालय में प्राचीन काल की बनी मूर्तियां, शिल्प कला, आयुधों एवं प्रतीक चिन्हों के माध्यम से जानकारी नर्मदा कॉलेज की प्राचार्य डॉ.हंसा व्यास ने दी।
इस अवसर पर पर्यटन के विकास की संभावना पर चर्चा की गई। हेमंत शर्मा ने विद्यार्थियों को पुरातत्व पार्क एवं लाइट साउंड के द्वारा शैल चित्रों से अवगत कराया और समझाया कि किस तरह हाथी दांत के जीवाश्म का ऐतिहासिक महत्व व इतिहास किस तरह पर्यटन स्थान में भूमिका निभाता है। इस पर्यटन भ्रमण में प्राचार्य डॉ.असुन्ता कुजूर, डॉ.कल्पना स्थापना ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!