इटारसी। विद्युत लोको शेड में वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान मेंं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाने का काम किया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आउटडोर खेलों में फुटबॉल, वॉलीबॉल, हंड्रेड मीटर की दौड़, रेल कर्मचारी महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर रेस, चम्मच दौड़, सुई धागा दौड़, कैरम सिंगल एवं कैरम डबल खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाता है।
क्रीड़ा सचिव राजू यादव ने बताया कि आज महिला रेल कर्मचारियों के बीच म्यूजिकल चेयर रेस कराई गई जिसमें विजेता राखी तिवारी, उपविजेता रजनी रैकवार तथा चम्मच दौड़ में राखी तिवारी विजेता, उपविजेता के रूप में निकिता रही। इसी प्रकार रेल कर्मचारी पुरुषों के बीच कैरम सिंगल का मैच कराया गया जिसमें तुषार मेश्राम विजेता एवं कैलाश उपविजेता रहे। छोटे-छोटे बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन बीटीसी में कराया गया। इसके लिए दो ग्रुपों में ड्राइंग प्रतियोगिता रखी गई। 13 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए चंद्रयान दो शीर्षक दिया गया तथा 12 वर्ष से छोटे बच्चों के लिए फ्री हैंड ड्राइंग प्रतियोगिता कराई गई। सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाडिय़ों को मंडल विद्युत इंजीनियर पुनीत जेफ एवं सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर वीरेंद्र कुमावत एवं विनय मिररे, बीटीसी इंचार्ज सैयद जरिया बली, आरिफ खान, भागीरथ मीणा, दिनेश डागोरिया, सुरेश धूरिया शंभू सिंह, गुरु पाल सिंह एवं अन्य उपस्थित रेल कर्मचारियों ने बधाई दी।