विद्युत विभाग की तरफ से खूब लगे चौके-छक्के

डीजल शेड के कर्मचारियों की क्रिकेट प्रतियोगिता
इटारसी। तेल बचत पखवाड़ा-2017 के अंतर्गत आज डीजल लोको शेड इटारसी में रेलकर्मियों के बीच सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में सभी विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए दो टीमें बनाई गई थी। पहली टीम में यांत्रिक और दूसरी टीम में विद्युत विभाग के कर्मचारी शामिल थे. टॉस जीतकर विद्युत विभाग की टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले खेलते हुए विद्युुत विभाग की टीम ने 12 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 81 रन बनाये। जवाब में खेलने उतरी यांत्रिक विभाग की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 58 रन ही बना सकी. मैच का मेन ऑफ़ द मैच विनय विश्वकर्मा रहे। इसी तरह 18 गेंदों में ताबड़तोड 29 रन बनाने वाले जयप्रकाश को बेस्ट बैट्समैन चुना गया। बेस्ट बॉलर अरविंद सैनी 2 ओवर में 04 रन देकर 03 विकेट, बेस्ट फील्डर अरविंद हनोतिया रहे जिन्होंने दर्शनीय दो कैच लपके।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डीजल शेड के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता अनुराग दत्त त्रिपाठी और महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती शुभ्रा त्रिपाठी थी। डीएमई पीएस रघुवंशी भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। प्रतियोगिता के नियंत्रक अधिकारी सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता राजेश पटेल थे। इस अवसर पर देवेश शर्मा, एडीएमई आशीष झारिया, समस्त पर्यवेक्षक एवं डब्ल्यूएसएससी मेंबर्स कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के स्कोरर की भूमिका नरेंद्र लौवंशी, अंपायर राघवन राडार, सुनील औरंगाबाद थे। संचालन चंद्रकान्त चौधरी,योगेश सिंह, ऋषिकेश शर्मा, एसएन सिंह, आदि ने किया। इस अवसर पर सहयोगी राकेश कुमार जेफ़, जेके नवर, फ्यूल स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। रविवार को सुबह 9 बजे से प्रशिक्षण केन्द्र में डीजल लोको शेड इटारसी के सभी कर्मचारियों के स्कूली बच्चों के लिए, निबंध, ड्राइंग प्रतियोगिता होगी जिसका विषय तेल बचत एवं पर्यावरण संरक्षण, रहेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!