इटारसी। मध्यप्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष ड़ॉ. सीतासरन शर्मा ने आज अपने निवास पर साप्ताहिक युवा प्रवर्तक के प्रकाशन के चालीस वर्ष पूर्ण कर लेने के अवसर पर अब प्रारंभ www.yuvapravartak.com वेबसाइट लोकार्पित की ।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि युवा प्रवर्तक के प्रथम प्रकाशन समय से ही मेरा जुड़ाव रहा है। प्रसन्नता की बात है कि निरंतर प्रकाशन के 40 वर्ष पूर्ण करते हुए आज यह वैश्विक समुदाय का भी हिस्सा बनने जा रहा है। बड़ी चुनौती का काम है यह। पत्रकारिता का चौथा स्तंभ जन समुदाय की आकांक्षाओं पर खरा उतरे यही कामना है। इस अवसर पर युवा प्रवर्तक के प्रधान संपादक देवेन्द्र सोनी ने पत्रकारिता की अपनी दीर्घ यात्रा का अनुभव बताते हुए वेबसाइट की आवश्यकता एवं उद्देश्य की जानकारी दी। लोकार्पण अवसर पर पूर्व प्राचार्य अनिरुद्ध शुक्ल, प्रशांत चौरे, मनीष ठाकुर, नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, नीरज चौरे, गणमान्य नागरिक, पार्षद, सभापति राकेश जाधव एवं साहित्यिक मित्र मौजूद थे।