विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को दिया प्रशिक्षण

होशंगाबाद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भारतीय नागरिकों विशेषत: 14 से 17 आयु वर्ग के विद्यार्थी जो स्कूलों में एवं नव मतदाता जो उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत हैं, में निर्वाचन साक्षरता के प्रसार के उद्देश्य से निर्वाचन साक्षरता क्लब ईएलसी का गठन किया जा रहा है। औपचारिक शिक्षण प्रणाली से पृथक हो चुके भारतीय नागरिकों में निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने मतदान केन्द्रों पर चुनावी पाठशाला के गठन का कार्य किया जा रहा है।
यह क्लब एवं चुनावी पाठशाला निर्वाचन साक्षरता को बढ़ाने एवं मतदाता जागरूकता का कार्य करेंगे। इसी परिपेक्ष्य में स्कूलों के शिक्षकों जो निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल ऑफिसर होंगे एवं मतदान केन्द्रों के बीएलओ जो चुनावी पाठशाला के नोडल ऑफिसर होंगे को विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षित किया जाएगा। विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का 2 दिनी प्रशिक्षण शासकीय होम साइंस कालेज होशंगाबाद में हुआ। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास ने समस्त प्रशिक्षार्थियों को निर्देशित किया कि वे पूर्ण रूचि एवं उत्साह के साथ समस्त गतिविधियां सीखें एवं अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में आगामी प्रशिक्षणों में सारी गतिविधियां इसी प्रकार संपादित करायें। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य रिछारिया को निर्देशित किया कि कलेक्टर एक्सप्रेस के आगामी दौरों में ये सभी गतिविधियां संबंधित ग्राम के स्कूल के क्लब या चुनावी पाठशाला के माध्यम से आयोजित कराई जाएं।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में खेलों जैसे पड़ाव
स्टापू गेम, जागरूक मतदाता-सांपसीढ़ी, निर्वाचन संबंधी फॉर्म की जानकारी- भूल भूलैया, मतदाताओं के लिए सुविधाजनक चुनाव- लूडो गेम, समझदार मतदाता कौन- गोल चक्कर के खेल के माध्यम से सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कलेक्टर प्रियंका दास ने स्वयं प्रशिक्षण में कराई जा रही गतिविधियों में भाग लिया। विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं स्वीप नोडल अधिकारी पंकज दुबे तथा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स संजय शुक्ला, संदीपन निखर एवं सुरेन्द्र पाटिल द्वारा प्रदान किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!