इटारसी। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने शनिवार को सुबह वार्ड 22 में 3 मार्गों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर पार्षद जसबीर सिंह छाबड़ा, भरत वर्मा, सीएमओ हरिओम वर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरवंश हूरा, राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि दीपक अठोत्रा, विनोद दुबे, रामावतार यादव, अनिल गेलानी, प्रदीप सेठी, आशीष मालवीय, नीलेश चौधरी, संतोष राजवंशी सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र पटेल ने किया।
इस भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद गुरुनानक पब्लिक स्कूल से सुरेन्द्र अरोरा के मकान के आगे तक, प्रमोद बावेजा के घर के पास से गुरुनानक पब्लिक स्कूल चौराह तक और प्रवीण जैन के मकान से अशोक खंडेलवाल के मकान तक रोड का निर्माण होगा।