विधायक ने की विकास कार्यों की समीक्षा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सिवनी-मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने आज केसला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। सुबह 11.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर सघन निरीक्षण किया और अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस अवसर बीएमओ डॉ सपन गोयल सहित वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम राठौर, बंटी मालवीय, सुनील राठौर, दीपक मालवीय, शैलेन्द्र राठौर, अजय साहू, उपस्थित थे।
दोपहर 12 बजे जनपद पंचायत केसला में विधायक श्री वर्मा, जनपद सीईओ श्रीमती ममता कुलस्ते, सांसद प्रतिनिधि शैलेन्द्र दीक्षित, जनपद अध्यक्ष गनपत उइके, जनपद उपाध्यक्ष सुनील चौधरी ने जनपद सदस्य, सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक की बैठक लेकर पंचायत में चल रहे कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
दोपहर 3 बजे विधायक श्री वर्मा ने जनपद सभागार में केसला विकासखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कार्यों की समीक्षा बैठक ली बैठक में नायब तहसीलदार श्रीमती ऋतु भार्गव, जनपद सीईओ श्रीमती ममता कुलस्ते, सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सांसद/ विधायक निधि के कार्यों की समीक्षा ली, मनरेगा एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में गंभीर अनियमितता के चलते कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए, जलसंकट से निपटने के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए साथ ही प्रत्येक विभाग की बिंदुवार समीक्षा बैठक ली।

error: Content is protected !!