इटारसी। सिवनी मालवा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक प्रेमशंकर वर्मा का तवानगर पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया।
विधायक श्री वर्मा को यहां के लोगों ने पेयजल की गंभीर समस्या बताते हुए उसके निराकरण कराने की मांग भी की। विधायक ने तवानगर में पानी की मूलभूत सुविधा की समस्या को जल्द निराकरण करने की बात कही और राजस्व ग्राम के मामले के संबंध में कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे। इस अवसर पर हरजिंदर सलूजा, भूपेश साहू अधिवक्ता, प्रतीक, विनोद केवट, राजेन्द्र बाजपेयी, अभिषेक नायडू आदि ने विधायक श्री वर्मा का स्वागत किया।