विपिन जोशी स्मारक समिति ने ऐसे किया शिक्षकों का सम्मान

Post by: Manju Thakur

इटारसी।विपिन जोशी स्मारक समिति ने यहां श्री अग्रवाल भवन में देश के चुनिंदा 32 शिक्षकों का सम्मान किया। परंपरागत पद प्रक्षालन, स्वस्ति वाचन से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में शिक्षकों को चलित ट्राफी, प्रशस्ति पत्र दिए तथा शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम में समिति के संस्थापक सदस्य प्रमोद पगारे, अध्यक्ष रमेश के साहू, निवृतमान सचिव चंद्रप्रकाश अग्रवाल, नए सचिव विनीत चौकसे, पंकज राठौर, मुकेश मैना सहित अनेक सदस्यों ने कार्यक्रम में सहयोग दिया।
सचिवीय प्रतिवेदन चंद्रप्रकाश अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। समिति के अब तक के संचालक रहे अनिल झा का इस वर्ष लॉयन्स क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर बनने पर सम्मान किया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई अपने भाई के स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली में हैं, उन्होंने मोबाइल के जरिए वहीं से अपना शुभकामना संदेश दिया जिसे माइक के माध्यम से उपस्थित लोगों को सुनाया गया। समारोह में अध्यक्षीय उद्बोधन में रमेश के साहू ने प्रारंभ से अब तक एक ट्राफी से प्रारंभ कर 32 ट्राफियों तक पहुंचने की जानकारी दी। उन्होंने मौजूद शिक्षकों को बताया कि इस एक दिन के कार्यक्रम की सफलता के लिए हम वर्षभर काम करते हैं, तभी आप जैसे हीरे तलाश पाते हैं।

it06918 5

समिति के उपाध्यक्ष अनिल झा ने कहा कि वृद्धाश्रम की संख्या इसलिए बढ़ रही है, क्योंकि प्ले स्कूल बन रहे हैं। हम अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा दें ताकि आने वाली पीढ़ी अपने माता पिता को वृद्धाश्रम न भेजे। प्रमोद पगारे ने कहा कि शिक्षकों पर बड़ा दायित्व है, उनको किताबी ज्ञान के अलावा संस्कारी ज्ञान भी देना होगा ताकि हमारी पीढिय़ां बर्बाद होने से बच सके।

it06918 6
इनका किया सम्मान
सरस्वती पुत्र सम्मान शिखर सम्मान देवेन्द्र निवाड़ी विज्ञान लेखक नईदिल्ली, विवेक सागर सम्मान सुश्री अनुराधा महलगमैया शिक्षिका-शासकीय उमावि खापरखेड़ा पिपरिया जिला होशंगाबाद, कर्मारत्न सम्मान राजेन्द्र कुमार दुबे शिक्षक-शासकीय नवीन माध्यमिक शाला कुड़ी जिला नरसिंहपुर, ज्ञानगंगा सम्मान सुनील कुमार दुबे शिक्षक-आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल न्यूयार्ड इटारसी, अर्जुन सम्मान पुष्पा लोहानी स्कालर पब्लिक स्कूल मंडीदीप, दधीची सम्मान दीपक साहू शिक्षक-केन्द्रीय विद्यालय होशंगाबाद, द्रोणाचार्य सम्मान राजकुमार सनोडिया लोक शिक्षक-शासकीय उमावि जिला सिवनी मप्र, सेवा सम्मान रोशन मंडलेकर डॉस शिक्षक न्यू यार्ड इटारसी, कर्मवीर सम्मान श्रीलता नायर शिक्षिका-सेंटजोसफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी, ज्ञानाचार्य सम्मान नेमीचंद श्रीवास शिक्षक-शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा सांदीपनी सम्मान महादेव प्रसाद गुप्ता सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक भरतपुर राजस्थान, सर सैयद अहमद सम्मान श्रीमति खुर्शीद अली शिक्षिक-अंजुमन नुरूल इस्लाम उर्दू हाईस्कूल इटारसी, विवेकानंद सम्मान विनोद कुुमार सोनी शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला स्टेशनगंज गाडरवारा महाराजा अग्रसेन सम्मान सुश्री आशी चौहान शिक्षिका सरदार पटेल हायर सेकेण्डरी स्कूल भोपाल मप्र तारण-तरण सम्मान भूपेन्द्र साहू शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला घोघरानाला तवानगर इटारसी, नागार्जुन सम्मान श्रीमति निधी जोशी सहायक प्राध्यापक वर्धमान पीजी कॉलेज इटारसी, ज्ञानपुंज सम्मान श्रीमति पूर्णिमा चोलकर सहायक शिक्षिका शासकीय उमावि इटारसी, कर्मयोगी सम्मान अजीत कुमार सिंह शिक्षक केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-02 सीपीई इटारसी, मदर टेरेसा सम्मान श्रीमति हेमलता दास प्राचार्य शासकीय उ.आर.एन.ए.उत्कष्र्ट उमावि पिपरिया जिला होशंगाबाद, पारसमणी सम्मान श्रीमति सुनीता सिंह शिक्षिका-शासकीय कन्या उमावि होशंगाबाद, विश्वामित्र सम्मान मनोहरलाल मालवीय प्रधानपाठक-शासकीय माध्यमिक शाला पिपरिया करेली जिला नरसिंहपुर, मैथलीशरण गुप्त सम्मान डॉ.अजय रावत वरिष्ठ अध्यापक-शासकीय उमावि क्रमांक-02, दतिया, विशेष सेवा सम्मान एपी चौधरी, महावीर सम्मान वर्षा वीरेन्द्र जैन अक्षरदूत सम्मान आलोक मिश्रा शिक्षक केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-02 सीपीई इटारसी चाणक्य सम्मान घनश्याम तिवारी, हेमलता सोनी पीजीटी (कम्प्यूटर) केन्द्रीय विद्यालय 02 सीपीई इटारसी, एकलव्य सम्मान गोपाल कौशल अध्यापक-शासकीय नवीन प्राथ. विद्यालय नयापुरा माथनी जिला धार मप्र, शंकराचार्य सम्मान मंजू पाठक अध्यापक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय होशंगाबाद आचार्य श्री सम्मान शैलेन्द्र व्यास प्रधानाचार्य शासकीय कन्या उमावि नलिया बाखल उज्जैन मप्र, विद्य़ारत्न सम्मान भुवनेश्वर प्रसाद दुबे शिक्षक-शासकीय माध्यमिक शाला मेहरागांव इटारसी को मिला।

error: Content is protected !!