विभाग ने किया मेंटेनेंस, बिजली को तरसे लोग

विभाग ने किया मेंटेनेंस, बिजली को तरसे लोग

इटारसी। गर में विद्युत विभाग द्वारा आज मेंटेनेंस का कार्य किए जाने के कारण लगभग 6 घंटे तक विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई थी। इसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
33 केवी लाइन का रख-रखाव करने विद्युत वितरण कंपनी ने शनिवार को संपूर्ण शहर में बिजली कटौती की। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33 के वी लाइन का मेंटेनेन्स चलने के दौरान संपूर्ण इटारसी शहर की बिजली गुल रही।
परेशान रहे कारोबारी
लगातार छह घंटे बिजली नहीं मिलने से बिजली आधारित काम-धंधों पर बुरा असर पड़ा। जो मशीनें बिना बिजली नहीं चलतीं, उनका कारोबार पूरी तरह बंद रहा तो तो कुछ ने इन्वर्टर के सहारे कुछ घंटे गुजारे। फोटोकापी मशीन, कम्प्यूटर सेंटर, नर्सिंग होम में लगातार जेनरेटर चलाकर काम चलना पड़ा जो काफी खर्चीला रहा. इस दौरान नेट से संबंधित जितने भी कार्य किए जाते हैं, वे ठप रहे। आटा चक्की, आरा मशीनें, इंटरनेट कैफे, शासकीय दफ्तरों में इनवर्टर के सहारे एक से डेढ़ घंटे गुजरे और फिर काम बंद हो गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!