विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ दी आवश्यक जानकारी

इटारसी। गुरुवार को मुस्कान बालिका छात्रावास में बालिका मंच के अंतर्गत संस्था की बालिकाओं की मेहंदी, पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी कई प्रकार की सलाह एवं जानकारी भी दी गई। स्वास्थ्य विभाग की एएनएम आशा ठाकुर ने संस्था की बालिकाओं का हीमोग्लेाबिन टेस्ट भी किया। साथ ही पैरामीटर के आधार पर मिस हीमोग्लोविन के खिताब से बालिका परवीन वंशकार को सम्मानित भी किया गया।
महिला बाल विकास के संभागीय परियोजना अधिकारी शिवप्रसाद शर्मा के निर्देशन में हुए कार्यक्रम में पोषण माह के अंतर्गत पोषण प्रदर्शनी भी लगाई गई। बालिकाओं को गुड टच बैड टच की जानकारी देते हुए यौन उत्पीडन के संबंध में कोमल फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम में नगर पालिका में सभापति राकेश जाधव, पत्रकार शिव भारद्वाज अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने बालिकाओं के भविष्य को सुदृढ़ करने की बात कही। आयोजन के संबंध में पर्यवेक्षक दीप्ति शुक्ला एवं वर्षा पवार द्वारा ने बालिकाओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पौष्टिक आहार के संबंध में जागरुक किया। कार्यक्रम में संस्था संचालक मनीष ठाकुर ने कहा कि हमारी बालिकाओं को कार्यक्रम के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। हम आगे भी उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहेगे। कार्यक्रम में मुख्य रुप से छात्रावास अधीक्षिका रितु राजपूत, मोना जॉनसॉन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

इन बालिकाओं को मिला पुरस्कार
एकल नृत्य- शिवानी नागा
पोस्टर मेकिंग- पूनम बंजारा, पलक रैकवार, नंदिनी
स्लोगन प्रतियोगिता- शिवानी बंजारा, पार्वती मुनडा, प्रीति सौरा
मेंहदी प्रतियोगिता- रुखसार, सारिका, रवीना

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!