इटारसी। विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति के लिए 50 सीटर बालक छात्रावास निर्माण हेतु शासकीय भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम के पास पत्र आया है।
कलेक्टर की ओर से आदिवासी विकास विभाग द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सात दिन में उपयुक्त शासकीय एक एकड़ भूमि की उपलब्धता का प्रस्ताव तैयार करके भेजें ताकि भूमि आवंटन की कार्यवाही की जा सके। उल्लेखनीय है कि शासन ने इटारसी में इस वर्ग के बालकों के लिए 50 सीटर छात्रावास मंजूर किया है तथा इसके लिए निर्माण लागत राशि 150 लाख भी स्वीकृत की है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने एसडीएम को जल्द से जल्द भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है।