इटारसी। सड़क पर लग रहे फल और सब्जी बाजार के विरोध में आज संयुक्त व्यापार महासंघ और हम संस्था ने आज पुलिस प्रशासन को एक ज्ञापन देकर व्यवस्था में सुधार की मांग की है। दोनों संस्थाओं ने फल विक्रेताओं की मनमानी रोकने के लिए पुलिस और नगर पालिका प्रशासन से मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इसका समाधान नहीं निकला तो उनको आंदोलन का कदम उठाना पड़ेगा।
सड़क पर हाथ ठेला लगाकर यातायात अवरुद्ध करने और महिलाओं पर छींटाकशी करने जैसी समस्या को लेकर आज संयुक्त व्यापार महासंघ और हम संस्था ने संयुक्त रूप से पुलिस प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है। दोनों संगठनों का कहना है कि द्वारिकाधीश मंदिर के बाजू में और पीछे तरफ हाथठेलों पर फल की दुकानें लगने से यातायात अवरुद्ध हो रहा है और कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। इनसे बाजार क्षेत्र में आने वाले ग्राहकों को भी परेशानी हो रही है। संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कहा है कि 20 सितंबर को भी संस्था ने मांग की थी, 22 अक्टूबर को फल बाजार का शुभारंभ होने के बावजूद फल वाले सड़क पर ही हैं, बाजार से तत्काल ठेलों पर व्यवसाय बंद नहीं हुआ तो व्यापार महासंघ आंदोलन का रास्ता अपनाएगा।