इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय स्तर पर विजयी हुए। राज्य स्तरीय युवा उत्सव जिसमें विनी कैथवास एमएससी प्रथम सेमेस्टर कम्प्यूटर आन द स्पाट पेटिंग में प्रथम स्थान पर रहे हैं जिनका चयन अन्तर विश्वविद्यालय मध्य क्षेत्र युवा उत्सव स्तर पर हुआ है। यह आयोजन 07 से 11 जनवरी 2019 तक साभलपुर विश्वविद्यालय, ज्योति विहार उड़ीसा में होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके पगारे एवं युवा उत्सव प्रभारी डॉ. राकेश मेहता, समस्त प्राध्यापकों ने छात्र-छात्रओं को बधाई देकर खुशी जाहिर की।