इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव के आह्वान पर यूनियन द्वारा निगमीकरण और निजीकरण के विरोध में 23 अक्टूबर को डीजल शेड गेट से वाहन रैली निकालेंगे। दोपहर 3 बजे से रैली प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होकर जयस्तंभ चौक पर आकर संपन्न होगी।
इटारसी के शीर्ष नेतृत्व कामरेड केके शुक्ला, मनोज जोसेफ, जावेद खान के मार्गदर्शन में चारों ब्रांचों के अध्यक्ष, सचिव, यूथ विंग के चारों ब्रांचों के सक्रिय कार्यकर्ता, महिला विंग से यूनियन के नेताओं ने आग्रह किया है कि वे इस रैली में आवश्यक रूप से शामिल हों और निगमीकरण, निजीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद करें।