होशंगाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु लागू लाकडाउन में होशंगाबाद जिले में फंसे 38 प्रवासी श्रमिकों को आज विशेष बस से उनके गृह जिले दतिया के लिए रवाना किया गया।
तहसीलदार आलोक पारे ने बताया कि श्रमिकों का चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उन्हें सम्मान सहित दतिया जिले के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि मजदूरो के लिए यात्रा के दौरान भोजन, नाश्ता, पेयजल एवं अन्य सभी प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। सभी मजदूरों ने अपने घर जाने की खुशी जाहिर की और उनको गंतव्य तक पहुंचाने एवं अन्य सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।