विश्व योग दिवस के लिए सामग्री प्रदान की

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के दिशा निर्देशन में स्वरोजगार स्वावलंबी शिविर का पंजीयन व सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण का समापन आज बाबा गोदड़ी वाला धाम में हुआ। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा मुख्य अतिथि थे। इस दौरान पतंजलि योगपीठ के प्रांत प्रभारी पुष्पांजलि शर्मा भी मौजूद थीं।
कार्यक्रम में जिले से आये हर तहसील प्रभारियों को विश्व योग दिवस की सामग्री और शिविर के समापन पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिला योग प्रभारी कमलेश गौर ने बताया कि आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस पर इटारसी में एक 3 दिवसीय मेगा योग शिविर का आयोजन होगा। शिविर के अंतिम दिन हम योग दिवस मनाएंगे। कार्यक्रम में लगभग 50 लोग शामिल हुए। भारत स्वाभिमान के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने सभी तैयारी की जानकारी प्रदान की। बताया गया है कि नियमित योग कक्षा शहर के हर वार्ड में लगे ऐसा प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर कुछ युवाओं ने कठिन आसनों का प्रदर्शन किया।

error: Content is protected !!