विस अध्यक्ष ने देखा कुएं का जीर्णोद्धार कार्य

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज दोपहर पुरानी इटारसी के वार्ड 6 स्थित मूलचन्द मिस्त्री की चाल में पिछले 12 दिनों से लगातार चल रहे 110 वर्ष पुराने कुएं के जीर्णोद्धार का निरीक्षण विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा ने किया।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल ने एक अश्वशक्ति की समर्सिबल मोटर प्रदान की थी। उसके पश्चात से लगातार कुएं के गंदे पानी और मलबे को निकालने का कार्य जारी है। इस कुएं के निकले मलबे को नगर पालिका द्वारा जेसीबी से नियमित रूप से ट्राली में भरकर साफ किया जा रहा है। स्थानीय निवासी शरद दीक्षित, दुर्गा प्रसाद चौरसिया, शैलेन्द्र पाठक, शैलेश पाठक, बसंत सोनी, जित्तू राजपूत, बालमुकुंद इंगोले, गोपाल चौरसिया, प्रतीक मिश्रा, नरेन्द्र मौर्य, मनीष राजपूत, लेखांत, श्रीकांत, ब्रजमोहन दीक्षित, उमेश मालवीय,आदर्श मालवीय, जतिन राजपूत, कमलेश मालवीय, धनेश इंगोले, आदित्य दीक्षित, मयंक सोनी, हर्ष तिवारी, उत्कर्ष तिवारी, अमन मालवीय, राजेश मालवीय,अनुज दीक्षित,साईं पाठक, साहिल चौरसिया, छोटा भैय्यू आदि ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा, कल्पेश अग्रवाल एवं नगरपालिका प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है।

error: Content is protected !!