विहिप छोड़ अहिप में आए कई सदस्य

Post by: Manju Thakur

इटारसी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी काम्प्लेक्स में स्थित अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यालय में होशंगाबाद जिले के अनेक विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद में सम्मिलित हुए।
वीएचपी से एएचपी में सम्मिलित हुए जिलाध्यक्ष पिपरिया विभाग सामाजिक समरसता नर्मदा पुरम राजेंद्र तोमर ने बताया कि जिन लक्ष्यों उद्देश्यों को लेकर हम वीएचपी में शामिल हुए थे, अब यह संगठन ही उन लक्ष्यों से भटक गया है। अब हमें विश्व हिंदू परिषद में घुटन महसूस होने लगी। मंगलवार को मेरे साथ अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भी अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की सदस्यता ग्रहण की है। श्री तोमर ने कहा कि जिस विश्व हिंदू परिषद को पूरे विश्व में प्रवीण भाई तोगडिय़ा की वजह से जाना जाता रहा है। किंतु अब प्रवीण भाई तोगडिय़ा के न होने से यह विश्व हिंदू परिषद धीरे-धीरे अपनी पहचान खोते जा रहा है।
श्री तोमर के साथ जिला संयोजक होशंगाबाद नर्मदापुरम सुनना गौर, जगबीर राजवंशी, जिला उपाध्यक्ष पिपरिया जिला दूधनाथ केवट, भारत सिंह राजपूत, मूलचंद साध, प्रभात तिवारी, रामकृष्ण चौरे, संदीप सोनिया, अनूप तिवारी, अमित गौर, प्रिंस साहू, अभिषेक यादव, विनोद राजपूत, जीत यादव, गौरव बाथव, ओम प्रकाश, नीरज यादव, अखिल पटेल, आदित्य चौरे, संजय पवार, संदीप साहू, विनोद साहू, लकी छाबड़ा सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद में सम्मिलित हुए।

error: Content is protected !!