वीर सावरकर घाट पर सफाई की, तिरंगा दिवस मनाया

होशंगाबाद। आज नर्मदांचल भविष्यातीत सेवा समिति के सदस्यों ने वीर सावरकर घाट पर तिरंगा दिवस मनाया एवं हर रविवार की तरह इस बार भी घाट को मॉडल बनाने स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया। समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर घाट पर तिरंगा फहराया एवं सलामी दी। समिति के सदस्यों ने बच्चों को बताया कि आज तिरंगा दिवस है और तिरंगा हमारे देश की शान है। जब घाट को मॉडल रूप दिया जाएगा तब घाट पर भारतीय संस्कृति एवं तिरंगे के बारे में बताया जाएगा जिससे घाट पर आने वाले श्रद्धालु हमारे देश के इतिहास के बारे में जान सकें।
घाट को मॉडल बनाने के बाद नर्मदा दर्शन योजना चलाई जाएगी जिसमें स्कूल के बच्चों को घाट के दर्शन कराए जाएंगे। इस योजना के जरिए बच्चों को घाट-घाट घुमा कर शहर के विभिन्न घाटों और मां नर्मदा के इतिहास के बारे में बताया जाएगा, जिससे आने वाली पीढ़ी अपनी जीवनदायनी मां नर्मदा के प्रति जागरूक हो सकें।
उल्लेखनीय है कि निरंतर 3 वर्ष से वीर सावरकर घाट को गोद लेकर स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर समिति के ब्रजेन्द्र जाट, ऋषभ शुक्ला, लोकेश वर्मा, शैलेन्द्र सिंह, राहुल सिंह ठाकुर, वैभव सिंह सोलंकी, वैष्णवी उपाध्याय, श्रेयांश गौर, रश्मि तोमर, खुशी गौर, अजय नरवरिया, यश, सृष्टि उपाध्याय, अजय, गौरव, यश मांगरोल, हरीओम कहार, रिया गुप्ता, हरिओम मांगरोल, राजा संतोरे, विशाल अगरिया, सिद्धार्थ सिंह सोलंकी आदि सदस्य मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!