वृक्षारोपण की सभी तैयारियां समय रहते पूरी करे : कलेक्टर

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। कलेक्ट्रेट के रेवा सभागार मे आयोजित बैठक मे कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने वृक्षारोपण महाभियान की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण की सभी तैयारियां समय रहते पूरी करे। रोपण की लिये पर्याप्त पौधे उपलब्ध है। इनकी व्यवस्था संबंधित विभागो द्वारा कर ली गई है। इन्हे रोपित करने के लिये गड्ढे तत्काल तैयार कराये। हर अधिकारी प्रतिदिन तैयार गड्ढो की जानकारी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करे। जिले भर मे 2 जुलाई को एक साथ 55 लाख से अधिक पौधो का रोपण किया जाना है। इसके लिये रोपित करने वाले व्यक्ति का पंजीयन आनलाईन कराये। पंजीयन की भी जानकारी नियमित रूप से प्रस्तुत करे।
कलेक्टर ने कहा कि लक्ष्यो के अनुसार अधिकारियो को जमीन उपलब्ध करा दी गई है। आवंटित जमीन के साथ शासकीय भवन के परिसरो, नहरो के किनारे, सडको के किनारे तथा अन्य शासकीय भूमि पर भी पौधरोपण किया जाएगा। इसमे नर्मदा नदी के तटो पर पौधरोपण को प्राथमिकता दे। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विद्यार्थियो के द्वारा 40 हजार पौधे रोपित कराये। इसके लिये प्रत्येक विद्यार्थी का पंजीयन करे। उपसंचालक कृषि किसानो के सहयोग से 12 लाख पौधे रोपित कराये। इसके लिये चयनित किसानो का तत्काल पंजीयन कराये। गड्ढे तैयार करने के लिये मनरेगा योजना मे पंजीकृत मजदूरो के साथ उपयुक्त मशीनो का भी उपयोग करे। वृक्षारोपण अभियान की निगरानी के लिये जिला तथा विकासखंड स्तर पर अधिकारी तैनात करे।
कलेक्टर ने कहा कि वृक्षारोपण की समस्त तैयारियां पूरी करने के लिये 25 जून को जिले भर मे अभियान चलाया जाएगा। इस तैयारी अभियान मे सभी अधिकारी आवंटित क्षेत्र मे पहुचकर पौधो की उपलब्धता तथा गड्ढे तैयार करने का प्रतिवेदन मौके पर तैयार करेगे। इस दिन गड्ढे तैयार करने का भी कार्य बडे पैमाने पर किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि लगभग 1 सप्ताह मे अच्छी वर्षा होने की संभावना है। इससे पूर्व सभी अधिकारी लक्ष्य के अनुसार गड्ढे तैयार कर ले। इसमे किसी तरह की लापवाही सहन नही की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मनरेगा से अन्य विभागो द्वारा तैयार वृक्षारोपण की कार्य योजना तत्काल आनलाईन दर्ज कराये। बैठक मे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.सी.शर्मा, एसडीएम होशंगाबाद मनोज उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर टीना यादव तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!