वृक्षारोपण के लिये किसान तथा भूमि का तत्काल चयन करें : कलेक्टर

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। जिले मे 2 जुलाई को वृक्षारोपण का महाभियान चलाया जाएगा। इस दिन नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्र सहित पूरे जिले में लाखो पौधे रोपित किये जायेगे। इसकी समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने कहा कि वृक्षारोपण मुख्यमंत्री जी की उच्च प्राथमिकता की योजना है। इसे सफल बनने के लिये वृक्षारोपण की तत्काल तैयारी करें। इसके लिए किसानों तथा भूमि का चयन करके ग्राम पंचायत वार जानकारी प्रस्तुत करें। वृक्षारोपण के लिए किसानों की ग्राम पंचायत वार सूची बनीयी गई है। इनका कल्पद्रुम र्पोटल पर अनिवार्य रूप से पंजीयन करायें। वन विभाग तथा उद्यानिकी विभाग वृक्षारोपण के लिये चयनित किसानों की सूची प्रस्तुत करें। वृक्षारोपण के लिये गड्डे 15 जून तक अनिवार्य रूप से तैयार करालें। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपाल अधिकारी भी वृक्षारोपण के लिये चुने गये किसानो के की सूची तत्काल प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने कहा कि वन विभाग के अधिकरी वृक्षारोपण के लिये अवश्यक पौधे तैयार करलें। रोपण के लिए उपलब्ध पौधों की जानकारी जिला पंचायत एसडीएम कार्यालय तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकरी को उपलब्ध कराये। वन विभाग भी वृक्षारोपण की जानकारी कल्पद्रुम र्पोटल पर दर्ज करें। बैठक में बताया गया कि वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण के लिए 4000 से अधिक किसानो का पंजीयन किया गया है। इनके द्वारा वृक्षारोपण के लिए गड्ढे तैयार किये जा रहे है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.सी.शर्मा सभी एसडीएम जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!