वृद्धाश्रम में वितरित की जरूरत की सामग्री

इटारसी। 2 नवंबर दिन शनिवार को एमजीएम स्कूल, इटारसी में संस्था संरक्षक पुण्यतिथि दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के वाईस प्रेजिडेंट फादर बिनोज ने बच्चों को संबोधित करते हुए महान संत परुमला तिरुमेनी एवं स्टेफनोस मार थेओडेसियस द्वारा बताये गए आदर्शो एवं सिद्धांतों पर चलने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राइमरी विद्यार्थिओ ने स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत शाला प्रांगण में सफाई अभियान चलाया एवं शिक्षकों द्वारा बच्चों को हस्त प्रक्षालय के विषय में जागरूक कर जानकारिया दी गयी। विद्यालय के विद्यार्थिओं द्वारा इस पुण्यतिथि के अवसर पर पुण्य कार्य हेतु एकत्र की गयी राशि से घरेलु उपयोग में आनेवाली वस्तुओं को क्रय कर न्यास कॉलोनी एवं पुरानी इटारसी स्थित्त वृद्धाश्रमों में वितरित किये गए। वृद्धाश्रम पहुंचकर बच्चों ने अपनों के प्रति त्याग, समर्पण, स्नेह और मैत्री-लगाव संबंधित भाव सीखे, समझे एवं जाने।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!