वृद्धा आश्रम में वितरित किये वस्त्र एवं फल

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सिंधी भाषा दिवस है और सिंधी भाषा ने पूरे गर्व के साथ स्वर्णवर्ष पूर्ण किये है जिसकी गौरवांवित शुरूआत वर्ष 1967 में हुई थी पूर्ण सम्मान के साथ ही 10 अप्रैल 1967 में सिंधी भाषा को भारत के संविधान में मान्यता प्राप्त हुई थी।
इस अवसर पर आज भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा ने वृद्धा आश्रम में जाकर वृद्धों को वस्त्र, फल एवं बिस्किट वितरित किये। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमति पूनम चेलानी, महामंत्री श्रीमति प्रिया नंदवानी, श्रीमति रेखा मेघानी, श्रीमति बबीता चेलानी, कु. नंदनी मेघानी, श्रीमति संगीता चेलानी, कु. दिव्या मेघानी, और नगर अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी, अजय मेघानी उपस्थित रहे। उक्त आशय की जानकारी भारतीय सिंधु सभा के मंहामंत्री देवानंद लखानी ने दी।

error: Content is protected !!