वैज्ञानिक समझ का संचार रोकेगा कोरोना को

वैज्ञानिक समझ का संचार रोकेगा कोरोना को

इयर ऑफ अवेयरनेस ऑन साइंस एंड हैल्थ में कोरोना को हराने बढ़ाई जायेगी वैज्ञानिक समझ
इटारसी। लॉकडाउन में कोरोना वायरस को सीमित कर देने के बाद हमें इस दुश्मन के बीच रहने की आदत को असीमित करना है। विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर ने बताया कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद् के प्रमुख डॉ मनोज पटैरिया ने इस साल को इयर ऑफ अवेयरनेस ऑन साइंस एंड हैल्थ घोषित करते हुए आमलोगों में इस महामारी के प्रति वैज्ञानिक समझ बढ़ाकर बचाव करने की पहल की है।
राजेश पाराशर ने बताया कि भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ मनोज पटेरिया के निर्देशन में जारी किये गये इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत स्वच्छता, शारीरिक दूरी जैसे आचरण को दैनिक व्यवहार में अपनाकर ही जान और जहान दोनों का संतुलन रखने की बात कही गई है। विज्ञान एवं स्वास्थ्य को समर्पित इस वर्ष में आम लोगों को उपयुक्त संचार माध्यमों द्वारा निरंतर अपडेट रखा जायेगा। इसमें लोककला, डिजिटल प्लेटफार्म, स्थानीय बोलियों में संचार, प्रतियोगितायें आदि गतिविधियों को किया जायेगा। स्वच्छता और सुरक्षा की वैज्ञानिक समझ का संचार बढ़ाकर कोरोना के वायरस का संचार रोका जा सकेगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!