व्यय प्रेक्षकों से संपर्क करने मोबाइल नंबर जारी

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले की चारों विधानसभाओं के लिए नियुक्त किये गये व्यय प्रेक्षकों का आगमन जिले में हो चुका है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास ने बताया कि व्यय प्रेक्षकों से संपर्क करने के लिए स्थानीय मोबइल नंबर जारी किये गये हैं। विधानसभा 136-सिवनीमालवा एवं 137-होशंगाबाद के व्यय प्रेक्षक देवप्रकाश बमनावत से 9406654740 पर एवं विधानसभा क्षेत्र 138-सोहागपुर एवं 139-पिपरिया के व्यय प्रेक्षक प्रदीप कुमार से उनके स्थानीय मोबाइल नंबर 9406655332 पर संपर्क कर सकते है।

error: Content is protected !!