व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सीईओ एवं सीएमओ जिम्मेदार

होशंगाबाद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेंद्र सिंह ने मतदान केन्द्रो पर मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा के लिए समस्त एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ, शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होने कहा कि सभी सीईओ एवं सीएमओ अपने अपने क्षेत्रों में मतदान केन्द्रो पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने के लिए जिम्मेदार होंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि सभी मतदान केन्द्रो में गेट के साथ बाउन्ड्रीवाल का निर्माण किया जाएगा। यह कार्य पंचायतें पंच परमेश्वर की राशि से कराएगी। जहां बाउन्ड्रीवाल संभव नहीं है वहां तार फेंसिंग कराई जाएगी। उन्होने अधिकरियों को निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रो में बिजली कनेक्शन लगवाकर पंखों की व्यवस्था करें। इस कार्य के लिए शिक्षा विभाग से राशि सैंक्शन की जाएगी। उन्होने कहा कि जहां मतदान केन्द्रो के कैम्पस में पुराने जर्जर भवन है उन्हें डिस्मेंटल किया जाए। साथ ही मतदान केन्द्रो की पुताई का कार्य भी कराएं। श्री सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं को घर से घर तक की सुविधा दी जानी है। इसके लिए वाहनों के प्रबंध के साथ ही वांलेटियर्स नियुक्त करें। साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक व्हीलचेयर की व्यवस्था करें।
बैठक में सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!