इटारसी। शहर के व्यापारियों ने कंटेन्मेंट क्षेत्र के लोगों के लिए न्यू ग्रेन एंड आईल सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन ने राशन सामग्री प्रशासन को भेंट की। एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया कि हम छोटे व्यापारियों ने राशि एकत्र कर यह प्रयास किया है।
आज एसडीएम सतीश राय, एसडीओपी महेन्द्र मालवीय, सीएमओ सीपी राय को यह सामग्री भेंट की है। संगठन ने 200 पैकेट्स अधिकारियों को दिये जिसमें शक्कर, चायपत्ती, तेल, नमक, मिर्च, धनिया, हल्दी, नमकीन के पैकेट, माचिस, साबुन, दाल आदि हैं। इस अवसर पर संगठन के महेश अग्रवाल, नवीन शर्मा, अजय मालवीय, अनिल मित्तल, दीपांशु अग्रवाल, चंद्रभान सिंगवानी, विवेक मित्तल आदि मौजूद थे।