व्यापारी का 6 लाख रुपए का माल गुम

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शहर के व्यापारी राहुल चेलानी का छह लाख रुपए के रेडिमेड कपड़े रेलवे की लापरवाही से ट्रेन से गुम हो गए। जब श्री चेलानी ने मामले से डीआरएम को अवगत कराया तो उनको जल्द ही तलाश करने का आश्वासन दिया है।
इस मामले में श्री चेलाने ने बताया कि गत 6 अप्रैल को तिरुपुर से इटारसी के लिए लगभग 600000 रुपए का रेडीमेड कपड़ों का सामान बुक किया था। 8 अप्रैल को गाड़ी नंबर 12647 कांगो एक्सप्रेस में सामान लोड किया था जिसे10 अप्रैल की सुबह इटारसी स्टेशन पर बुक किए गए 6 नग उतरने थे। परंतु विभाग की लापरवाही के चलते आज तक यह माल व्यापारी को नहीं मिला है जिसके चलते व्यापारी परेशान हो रहा है। श्री चेलानी का कहना है कि उनके साथ पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं और जब माल मिला तो वह कम था।

error: Content is protected !!