व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकलने से मचा हड़कंप

व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकलने से मचा हड़कंप

बनखेड़ी। कोविड-19 (covid 19) के संक्रमण के खतरे से अब बनखेड़ी भी अछूता नहीं रहा। मुख्य बाजार स्थित मेन रोड पर व्यापारी के रूप में आखिरकार दस्तक दे ही दी। कोरोना संक्रमित व्यापारी की जांच 29 जुलाई को हुई थी बीएमओ डॉक्टर जे एस परिहार (Dr. J. S. Parihar, BMO) ने बताया की जिस समय उक्त पेसेंट का सैंपल लिया गया था उस समय उनके शरीर में कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे। चूँकि उनका कांटेक्ट सालेचौका से होने के कारण उनका सैंपल लिया गया था लेकिन जांच रिपोर्ट आने पर उन्हें पॉजिटिव पाया गया। उक्त संक्रमित मरीज को पिपरिया कोविड सेंटर (Covid center, Pipariya) में भर्ती कराया गया है। संक्रमित के 6 पारिवारिक सदस्यों को एहितयात के तौर पर नगर के क्वॉरेंटाइन सेंटर (Quarantine Center) में शिफ्ट किया गया। मुख्य बाजार संक्रमित स्थान को बेरिगेट्स लगाकर कंटेन्मेंट जोन में परिवर्तित कर मोहल्ले के अन्य 13 परिवारों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!