शतरंज, मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता हुई

इटारसी। वर्धमान महाविद्यालय में चले रहे युवा प्रतिभा सृजन सप्ताह के अन्तर्गत आज चौथे दिवस मेंहदी, रंगोली तथा शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के निदेशक आशीष जैन एवं प्रभारी तथा वाणिज्य विभागाध्यक्ष श्याम सिंह राजपूत ने निर्णायक मंडल को घोषणा तथा प्रतियोगिता के नियमों के उल्लेख कर किया। विद्यार्थियों में रचनात्मक प्रतिभा का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित युवा प्रतिभा सृजन सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। विशेष थीम पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता में प्राची शर्मा प्रथम परल तिवारी द्वितीय तथा चेतना दुबे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अरेविक तथा मारवाड़ी थीम पर आधारित मेंहदी प्रतियोगिता में निराली कोरी एवं ज्योति चौरे प्रथम पायल मेहतो तथा श्वेता चौरे द्वितीय एवं तीसरे स्थान पर वैष्णवी मालवीय, सिमरनदीप तथा कु. फरहीन खान रही।
शतरंज प्रतियोगिता बालिका वर्ग में सिमरनदीप कौर प्रथम तथा अमीषा पटेल द्वितीय, बालक वर्ग में जितेन्द्र यादव दुर्गेश राठौर ने प्रथम जयंत वलेचानी तथा सावन मेहता द्वितीय रहे। मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता में निधि जोशी, रंजना मेहरा एवं हिना सेठी ने निर्णायक की भूमिका अदा की। शतरंज प्रतियोगिता में सहायक प्राध्यापक रोहित रघुवंशी एवं विकास दुबे, दीपक आर्य ने निर्णायक की भूमिका अदा की।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!