शपथ ली, अपना शहर स्वच्छ और सुंदर हो

इटारसी। नगर पालिका परिषद के द्वारा स्वच्छता ही सेवा है, अभियान अंतर्गत निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में वार्ड 6 एवं 7 के आंगनबाड़ी केंद्रों एवं रामगढ़ स्कूल, शासकीय कन्या शाला प्राथमिक में वार्ड की महिलाओं ने अभियान में भाग लिया।
इस दौरान स्वच्छता शपथ एवं रैली का आयोजन किया। रैली में क्लीन इटारसी ग्रीन इटारसी, हम सब ने यह ठाना है, इटारसी को स्वच्छ व कचरा मुक्त बनाना है, जैसे नारे लगाए। यह रैली वार्ड 6 और 7 होते हुए सूखा सरोवर, ओवर ब्रिज के पास से हाईवे को पार कर वापस आंगनवाड़ी केन्द्र में आयी जहां स्वच्छता शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में मौजूद नगर पालिका से जगदीश पटेल, कमल कांत, स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव, सफाई पर्यवेक्षक भोजराज चौहान, बदामी कहार, आंगनवाड़ी केंद्र से कार्यकर्ता श्रीमती नसीम बानो, वार्ड 6, ज्योति भारती वार्ड 7 रेनू चौधरी एवं पार्षद शारदा बामने, सविता राजपूत, पार्वती पवार, सुशीला अहिरवार, जमुना अहिरवार, राधाबाई, जमुना बाई, विमला बाई, जैतून निशा, नफीसा, हाफिजा, पुष्पा डाला, अनीता वर्मा, संगीता ठाकुर, एससी उमरिया एवं रामगढ़ स्कूल के छात्र, प्राथमिक कन्या शाला रामगढ़ की छात्राएं उपस्थित थे। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल एवं सीएमओ अक्षत बुंदेला ने आमजन से अपील है कि स्वच्छता ही सेवा है अभियान में सब मिलकर अपने शहर को कचरा मुक्त बनाने में सहयोग करें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!