शब्दों की होली में रंग गए रसिक श्रोता

इटारसी। साहित्यिक संस्था ‘ लोक सृजन ‘ द्वारा संस्था के अध्यक्ष सुप्रसिद्ब गीतकार श्री रामकिशोर नाविक के निवास पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया । उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्था के संयोजक युवा कवि विकास उपाध्याय ने बताया कि न्यास कॉलोनी में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री टी आर चोलकर ने की तथा समारोह शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापक वरिष्ठ कवि डॉ श्री श्रीराम निवारिया के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ पत्रकार तथा साहित्यकार श्री चन्द्रकान्त अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में आमंत्रित अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन व उनके चित्र पर माल्यार्पण किया । तत्पश्चात अमर शहीद भगतसिंह , सुखदेव , राजगुरु की शहादत का पुण्य स्मरण करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । साथ ही साप्ताहिक सिटी रिपोर्टर के प्रधान सम्पादक विष्णु प्रसाद तिवारी एवं संस्था से जुड़े वरिष्ठ कवि भगवान दास अहिरवार बेधड़क की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन पर दो मिनिट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिये भी प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी में सर्वश्री टी आर चोलकर , रामवल्लभ गुप्त , जफर उल्लाह खान ‘ जफर ‘ , रामकिशोर नाविक , साज़िद सिरोंजवी , डॉ श्रीराम निवारिया , चन्द्रकान्त अग्रवाल , विनोद कुशवाहा , सुनील जनोरिया , सतीश पाराशर , विकास उपाध्याय , गुलाबदास भम्मरकर ‘ फंदा ‘ , राजेन्द्र भावसार ‘ सागर ‘ , विनय चौरे , आलोक शुक्ला ‘ अनूप ‘ , सुश्री सुहानी उपाध्याय , श्रीमती ममता वाजपेयी , श्रीमती स्वर्णलता छेनिया आदि ने काव्य पाठ किया ।
होली मिलन समारोह का संचालन ‘ अनाहत ‘ के संपादक विनोद कुशवाहा ने तथा आभार प्रदर्शन ‘ लोक सृजन ‘ संस्था के संयोजक विकास उपाध्याय ने किया । कार्यक्रम में ‘ स्पिक मैके ‘ के समन्वयक सुनील वाजपेयी , ‘ गांधी विचार मंच ‘ के संयोजक बृजमोहन सिंह सोलंकी विशेष रूप से उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!