शराब दुकान पर भीड, सड़कों पर लगा जाम

शराब दुकान पर भीड, सड़कों पर लगा जाम

इटारसी। 01 अप्रैल से शराब दुकान के ठेके में परिवर्तन होने से आज रात इटारसी स्थित सभी देशी-विदेशी शराब दुकानों पर भारी भीड़ देखी गयी। जिसके कारण शहर के प्रमुख मार्गो में जाम की स्थिति दिखी। साथ ही किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो इसके लिए यातायात विभाग ने सभी शराब दुकानों के आसपास सुरक्षा के पुख्तास इंतजाम कर रखे थे। बाजवूद इसके बाद भी यातायात मार्ग बार-बार अवरूद्ध होता रहा है।
अज्ञात ट्रेक्टर ट्राली ने मारी टक्कर
ग्राम बीसारोड़ा निवासी 30 वर्षीय दिलीप चौरे पिता रेवती प्रसाद चौरे को एक अज्ञात ट्रेक्टर-ट्राली ने ग्राम-साकेत ब्रहनगांव के बीच नहर के पास टक्कर मारी दी और ट्रेक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गया। घटना गुरूवार शाम 6:30 बजे की है, जिसकी शिकायत फरियादी थाना पथरौटा पहुंचकर की। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ट्रेक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ 279, 337 के तहत प्रकरण दर्ज कर अज्ञात ट्रेक्टर-ट्राली की तलाश प्रारंभ कर दी है।
यातायात चौकी के पास से बाईक चोरी
मालवीयगंज न्यू पावर हाउस के पास आफसाबाद इटारसी निवासी खुमान सिंह वर्मा पिता सोहनलाल वर्मा 38 वर्ष अपनी मोटरसायकल हीरो होण्डा क्र.एमपी 05 एमएल 9638 आज सुबह 6 बजे यातायात चौकी तरह के कार्नर पर के पास, अग्रवाल पेट्रोल पंप के बाजू में रैन बसेरा के सामने खड़ी कर गया था। लेकिन लौटकर आया तो उसे वहां उसकी मोटरसाइकल नही मिली, मोटरसाईकिल आसपास खोजने पर नही मिलने के बाद फरियादी ने इसकी शिकायत सिटी थाने में पहुंचकर की।
जंगली सुअर ने किया हमला
ग्राम जमानी में बीती रात खेत में काम रहे आशीष पिता सिरिल जोसफ उम्र 46 वर्ष एवं वीरेन्द्र पिता नर्मदा पाल उम्र 30 वर्ष पर जंगली सुअर ने अचानक हमला कर दिया जिससे उनके हाथ और पैर में गंभीर चौटे आई है। घायल को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उनका ईलाज किया जा रहा है।
घरेलू विवाद को लेकर पी जहरीली दवा
ग्राम ढाबा कला निवासी संतोष पिता साबूलाल उम्र 30 पारिवारिक विवाद के चलते दोपहर 2:30 बजे करीब जहरीली दवा पी ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी। परिजनों ने मरीज को तुरंत शासकीय अस्पताल लेकर आये जहाँ से होशंगाबाद रिफर कर दिया गया।
अवैध शराब पकड़ाई
इंद्रपुरा पुरानी इटासी में निवासी संतोष चित्रहार पिता हरि चित्रहार उम्र 48 वर्ष के पास रात 9:15 एवं प्रकाश पिता मांगीलाल उम्र 35 वर्ष निवासी पीपल मोहल्ला के पास से अवैध महुआ लहान की 30-30 लीटर की दो कुप्पी आबकारी विभाग ने छापामार कार्यवाही कर जप्त की है। दोनों आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
खनिज विभाग पकड़ी अवैध रेत की ट्राली
शहर एवं आसपास के गांवों से लगातार अवैध रेत उत्खनन जारी है, आज खनिज विभाग के अधिकारी शंशाक शुक्ला ने खेड़ा क्षेत्र से भसुआ रेत की अवैध परिवहन कर रही टे्रक्टर-ट्राली जप्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त टे्रक्टर-ट्राली मेहरागांव निवासी सोनू निमोदा की बताई जा रही है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!