शहर की दुकानों से गांव जा रही शराब की अवैध खेप

इटारसी। शहर की शराब दुकानों से गांवों में अवैध रूप से शराब की खेप पहुंचायी जा रही है, इसका सबूत है, इन दिनों बड़ी मात्रा में ऐसी शराब का परिवहन करते युवकों का पकड़ा जाना। सिटी पुलिस के साथ ही पथरोटा, रामपुर, केसला पुलिस भी ऐसे कई युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है जो थैले में शराब के पाव रखकर ग्रामीण अंचलों में खेप पहुंचाने जा रहे थे। जाहिर है, ये शराब शहर की ही दुकानों से सप्लाई हो रही हैं। ऐसे में पुलिस इन युवकों से यह तो पता कर ही सकती है कि ये माल कहां से लाकर कहां खपाने जा रहे थे। पुलिस को ऐसे दुकानदारों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए। पकड़े जा रहे युवक तो केवल मोहरा हैं, जो चंद रुपयों की खातिर ये काम कर रह हैं। दुकानदार को और जहां यह खेप पहुंचाने जाते हैं, उस विक्रेता को भी एक-एक पार्टी बनाया जाना चाहिए, तभी शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लग सकेगा।
फिर पकड़ी अवैध शराब
मुक्तिधाम खेड़ा से सांकरिया पुल के पास से पुलिस ने बबलू उर्फ नौशाद पिता सुलेमान शाह 28 वर्ष को 25 पाव देसी मदिरा के साथ पकड़ा। शराब की कीमत 1250 रुपए बतायी जा रही है। इस जगह से पहले भी आरोपी को पकड़ा जा चुका है। इसी तरह से भैरोबाबा तिराहा होशंगाबाद रोड से सोनू पिता भागीरथ यादव 28 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके पास से 24 पाव देसी प्लेन जब्त की। कीमत 12 सौ रुपए बतायी जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए कि आखिर ये युवा ये शराब बेचने के लिए कहां से ला रहे हैं और कहां, इसकी खपत हो रही है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!