इटारसी। बुधवार को विंध्याचल एक्सप्रेस से इटारसी पहुंची पिपरिया जीआरपी के एसआई गौतम के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने मालवीय गंज निवासी 25 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया साथी ही उसकी बाइक को इटारसी जीआरपी थाने में जमा कराया है।
पिपरिया जीआरपी अपने क्षेत्र में हुई लूट की बड़ी वारदात के बाद अब तक खाली हाथ है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि इस बार जीआरपी को हाथ लगे संदिग्ध की मदद से जल्द ही बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। बुधवार को एसआई गौतम के नेतृत्व में आयी चार सदस्यीय टीम ने मालवीयगंज से एक युवक को उसी संदिग्ध की निशानदेही पर हिरासत में लिया है। नीलेश एक होटल में काम करता है और दोपहर में खाना खाने के बाद घर आया था। घर से निकलते ही टीम ने उसे धर दबोचा। जीआरपी ने आरोपी की वाइक एमपी 05, एमएम 5611 को जीआरपी थाना इटारसी में खड़ा कर उसे पिपरिया ले गयी है। फिलहाल इस संबंध में जीआरपी ने कुछ भी बताने से इनकार किया है। बताते हैं कि अभी और भी गिरफ्तारी होना शेष है। विगत एक पखवाड़े से बागरातवा और नरसिंहपुर-करेली के पास दो बड़ी लूट की वारदात ट्रेन में हुई है। इससे पूर्व आमला जीआरपी के क्षेत्र वरसाली स्टेशन पर भी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में इसी तरह की वारदात हुई थी।