शहर को कल मिलेंगी करोड़ों की दो सौगात

इटारसी। शुक्रवार को शहर को दो बड़ी सौगात मिलने वाली हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा के प्रयासों से बहुप्रतीक्षित शासकीय पॉलिटेक्निक भवन और शासकीय कन्या शाला में चार अतिरिक्त कक्षों का निर्माण पूर्ण हो सका है। दोनों भवनों का लोकार्पण शुक्रवार को दोपहर में होगा। सनखेड़ा रोड पर स्थित श्री बूढ़ी माता मंदिर के पास नहर किनारे 787 लाख रुपए की लागत से पॉलिटेक्निक भवन का निर्माण पूर्ण हो सका है। अब तक शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज न्यास कालोनी के पास स्थित आयकर भवन के पीछे प्रायवेट भवन में संचालित हो रहा है।

ये है पॉलिटेक्निक भवन में
नए भवन के भू तल पर 29 और प्रथम तल पर 14 कमरे हैं। इन कमरों में क्लास रूम के अलावा लगभग दस लैब, रीडिंग रूम, फैकल्टी रूम, मेन लायब्रेरी, स्टोर रूम, प्राचार्य कक्ष और आफिस आदि रहेंगे। इनके अलावा कुछ हॉल हैं जिसमें सेमीनार, कम्प्यूटर लायब्रेरी, ट्यूटोरियल, ड्राइंग हाल शामिल हैं। नए भवन के लोकार्पण के साथ ही यहां कक्षाएं भी संचालित होने लगेंगी। प्राचार्य आरएस लौवंशी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा के प्रयास से यह संभव हो सका है।
सनखेड़ा रोड पर नहर किनारे नवनिर्मित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन का लोकार्पण 17 नवंबर को दोपहर 1 बजे से होगा। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा करेंगे। मुख्य अतिथि सांसद राव उदय प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष हरि शंकर जायसवाल, नपाध्यक्ष सुधा राजेन्द्र अग्रवाल, मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, पॉलीटेक्निक कॉलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष भरत वर्मा, विधायक प्रतिनिधि जयकिशोर चौधरी, गोपाल शिवदासानी तथा प्राचार्य सहित समस्त जनभागीदारी सदस्य एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहेंगे।

it15112017 2

कन्या शाला में 60 लाख के चार कक्ष
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजगंज में नवनिर्मित चार अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण समारोह भी दोपहर 2:30 बजे से स्कूल परिसर में होगा। यहां इन चार कक्षों का निर्माण लगभग 60 लाख रुपए की लागत से मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार हुआ है। इसमें खास बात यह है कि मुख्यमंत्री ने करीब दस वर्ष पूर्व इनकी घोषणा की थी। इसके बाद स्कूल प्रबंधन बदल जाने से किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। नए प्रबंधन ने इसकी सुध ली और विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने प्रयास करके इसका काम प्रारंभ कराया।

ऐसे हैं स्कूल के कक्ष
शायद ही जिले में किसी स्कूल के ऐसे कमरे होंगे जो फुल फर्नीस्ड हैं। 59.80 लाख रुपए की लागत से इन चार अतिरिक्त कक्षों का निर्माण पीआईयू ने किया है। हर कक्ष में टाइल्स, कोटा स्टोन, एक्जास्ट फेन, ट्यूब लाइट, पंखे, शौचालय और यूरिनल हैं। यहां पेयजल के लिए एक ट्यूबवेल भी खनन किया गया है। प्राचार्य अखिलेश शुक्ल ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा के लगातार प्रयासों से ही शासकीय कन्या शाला को चार कक्षों की यह कीमती सौगात प्राप्त हो सकी है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!