इटारसी। आज अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा शाम को जयस्तंभ चौक पर सामूहिक रूप से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए और प्रधानमंत्री व आतंकवादी का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल रैकवार, संभाग अध्यक्ष बालबिहारी मालवीय, राजनैतिक सलाहकार बाल मुकुंद शास्त्री, के अलावा पदाधिकारी, सदस्य, कार्यकर्ता उपस्थित थे।