शांति धाम (Shantidhaam) में मुंडन केंद्र का शुभारंभ

शांति धाम (Shantidhaam) में मुंडन केंद्र का शुभारंभ

इटारसी। शांतिधाम (Shantidhaam) शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा में धनराज कुशवाह (Dhanraj Kushwaha) परिवार के ने मुंडन कक्ष समर्पित किया। इस अवसर पर जन भागीदारी समिति के कोषाध्यक्ष रोटेरियन दीपक अग्रवाल (Deepak Agrawal), कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) एवं प्रबंधक घनश्याम तिवारी सहित कुशवाहा परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
शांति धाम में सोमवार को सायंकाल 4 बजे मुंडन कक्ष का समर्पण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया। सबसे प्रथम शांति धाम के मुख्य द्वार पर स्थित श्मशान काली मलका माई का एवं भगवान शंकर का पूजन अर्चन किया। धनराज कुशवाह ने अपने माता पिता दयाराम कुशवाह एवं कलाबाई कुशवाह की स्मृति में करीब एक लाख रुपये की लागत से मुंडन कक्ष का निर्माण कराया है एवं मुंडन से संबंधित केश शिल्पी के उपयोग में आने वाली सभी सामग्री के साथ शांति धाम को समर्पित किया। शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहन खंडेलवाल, सचिव रवि जायसवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जीडी अग्रवाल एवं शांतिधाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति के सदस्य कार्यकारी प्रमोद पगारे ने धनराज कुशवाह और उनके परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया है। समर्पण कार्यक्रम में अशोक, संजय, विशाल, उमेश, कुशवाह, बाबूलाल मामा सहित शान्तिधाम के मैनेजर घनश्याम तिवारी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!