इटारसी। विवाह समारोह में होने वाले फिजूलखर्ची पर कुर्मी समाज अंकुश लगाएगा। इसके साथ ही समाज में मृत्युभोज बंद करने पर भी समाज ने आह्वान किया है। आज कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन की एक बैठक सरदार वल्लभ भाई पटेल सामाजिक भवन पुरानी इटारसी में हुई, जिसमें यह निर्णय लिया है।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने समाज उत्थान एवं पर्यावरण विकास के साथ ही शादी विवाह में होने वाले फिज़ूल खर्च पर अंकुश लगाये जाने की दिशा में काम करने का सामूहिक संकल्प लिया एवं समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि वे अपने-अपने परिवार में मृत्युभोज के नाम पर सामूहिक भोज न कराएं। इसके अलावा समाज की स्मारिका का प्रकाशन एवं शिक्षा के क्षेत्र में निर्धन मेधावी छात्रों को आर्थिक सहयोग करने पर भी विचार किया गया।
संगठन के अध्यक्ष एनपी चिमानिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, चंद्रगोपाल मलैया, बहादुर चौधरी, शंभू दयाल पटेल, भगवती चौरे, डॉ. प्रदीप चौधरी, शिवकिशोर रावत, राममोहन मलैया, गुलाबदास मेहतो, आरआर गालर, श्रवण चौधरी, डॉ. केके पटेल, संतोष गौर, उमेश पटेल, रमेश चौधरी, युवा नेता संतोष चौरे, नवल पटेल, मनोज चौधरी, लाड़ली पटेल, चिमन पटेल, प्रदीप चैरे एवं रेहटी के सुनील गौर तथा महिला संगठक ऊषा चिमानिया सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।