इटारसी। शासकीय माध्यमिक शाला खेड़ा के संचालन के लिए विद्यार्थियों की केबिनेट का आज गठन किया गया। शाला के शिक्षक राजकुमार दुबे ने बताया कि नवीन सत्र 2017-18 के लिए बाल केबिनेट का गठन किया गया है। इस दौरान कक्षा आठवी की छात्रा श्रद्धा यादव को बहुमत से शाला नायक निर्वाचित किया गया है। इसके अलावा अन्य भी पदाधिकारियों का भी चयन किया गया है। इस दौरान शाला प्रबंधन समिति के सदस्य भी मौजूद थे। सभी सदस्यों और स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई देते हुए वर्ष भर की गतिविधियों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।