शिकायत के बाद सड़क पर डामर की परत चढ़ाना शुरु

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेलवे के इंजीनियर्स अपनी कारगुजारी छिपाने के लिए एक के बाद एक कार्य करते जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन से नयायार्ड रोड पर राज टाकीज से ठंडी पुलिया तक का हिस्सा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा और इसकी लगातार शिकायतें हुईं। रेलवे के इंजीनियर्स तो इसे बारिश के कारण उखडऩा बताकर नगर पालिका की पाले में गेंद डाल चुके थे। लेकिन, रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य राजा तिवारी ने जब सांसद राव उदय प्रताप सिंह और रेलवे के आला अधिकारियों को शिकायतें भेजी तो आखिरकार फिर से इस रोड पर डामर की परत चढ़ाने का काम प्रारंभ कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि इस हिस्से में गर्मी के मौसम में ही सीमेंटीकरण किया था जो गुणवत्ता विहीन होने से जगह-जगह से उखड़ गया था। इसे छिपाने के लिए रेलवे के अधिकारियों ने डामरीकरण कराया था और वह डामर भी बारिश की भेंट चढ़ गया। अब पुन: इस पर डामर की परत चढ़ाने का काम किया जा रहा है।
सडक निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत डीआरयूसीसी के मेंबर राजा तिवारी ने सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं रेलवे के आला अधिकारियों से किए थे। हालांकि अब तक इस मामले में संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारियों पर कार्रवाई तो नहीं हुई लेकिन सीमेंट सड़क को दबाने के लिए रेलवे ने एक बार फिर से डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। अब देखना यह है कि डामर का लेप कब तक सीमेंट सडक के भ्रष्टाचार को छिपाने में मदद करता है।

error: Content is protected !!