इटारसी। शिक्षक छात्र-छात्राओं की लक्ष्य प्राप्ति में सहायक बनें। उनमें आत्मविश्वास पैदा करें। उनके हुनर को निखारने में मदद करें। उक्त विचार होशंगाबाद कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी जिज्ञासा में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।
शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर शीलेंद्र सिंह सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन एवं रिबन काटकर किया। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, स्वागत भाषण प्राचार्य सिस्टर संध्या ने प्रस्तुत किया, शाला के छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। संबोधित करते हुए कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं में बहुत हुनर होते हैं। शिक्षकों के साथ पालक भी अपने बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करें तथा उनके लक्ष्य प्राप्ति में सहायक बनें, अनावश्यक बोझ न डालें, अपेक्षाएं न रखें, उन्हें प्रोत्साहित करते रहें, निश्चित ही बच्चे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने शिक्षकों को भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शक बनने को कहा। उन्होंने कहा कि शालाओं में इस प्रकार की गतिविधियां निरंतर होती रहना चाहिए जिससे बच्चों को उनके द्वारा सीखे गये सिद्धांतों नियमों की जानकारी मिलती है, बल्कि उनमें यदि कोई कमी हो तो उन्हें सुधारने में मदद मिलती है। उन्होंने प्रदर्शनी में भाग ले रहे शाला के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की एवं शुभकामनाएं दी, उनके उज्लवल भविष्य की कामना की।
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बच्चों द्वारा विभिन्न विषयों, साइंस, सोशल साइंस, कामर्स, गणित, आट्र्स एवं क्राफ्ट, कम्प्यूटर पर लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने बच्चों से उनके द्वारा बनाये मॉडल के सिद्धांत पूछे तथा उनसे सवाल जवाब भी किये। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने भी बच्चों से उनके द्वारा बनाय मॉडल्स एवं चित्रों के विषय में जानकारी ली तथा उनसे सवाल-जवाब भी किये। अभिभावकों ने भी खुले विचारों से बच्चों की मेहनत और लगन की सराहना की। उन्होंने शिक्षकों सहित प्राचार्य को भी धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम में तहसीलदार श्रीमती तृप्ति पटेरिया, पार्षद भरत वर्मा, पाली भाटिया, शाला मैनेजर सिस्टर एलिस, सिस्टर पुष्पा सहित अभिभावक एवं शाला स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।