इटारसी। आज शाम 5 बजे पत्रकार भवन में प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी व स्कूल के संचालक उपस्थित थे. प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव भारद्वाज ने बताया कि रूपरेखा को अंतिम रूप देने पुन: 22 अगस्त को शाम 5 बजे वर्धमान कालेज सोनासांवरी नाका पर बैठक होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 25 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।