शिक्षक सम्मान समारोह 7 सितंबर को होगा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन की जिला एवं नगर इकाई की घोषणा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज ने की। कार्यकारिणी में जिला सचिव घनश्याम शर्मा, उपाध्यक्ष आरके गौर और अशोक अवस्थी को मनोनीत किया। समिति ने इस बार एसोसिएशन द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह 7 सितंबर को आडीटोरियम में करने का निर्णय लिया है।
जिला अध्यक्ष शिव भारद्वाज की अध्यक्षता एवं नगर अध्यक्ष जाफर सिद्दीकी की उपस्थिति में हुई बैठक में घोषणा की गई कि एसोसिएशन के संरक्षक मंडल में गुरूनानक स्कूल के संचालक पाली भाटिया, टैगोर स्कूल के संचालक प्रकाश खंडेलवाल, मां नर्मदा कालेज एवं स्कूल के संचालक दीपक अग्रवाल, संत रामदास स्कूल के संचालक राममोहन मलैया, बीएल मलैया, अंजुमन स्कूल के संचालक रूबीन खान पूर्व की तरह शामिल हैं।
नगर इकाई में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आनंद स्कूल के संचालक विजय मनवानी और सचिव रैनबो हायर सेकंड्री स्कूल के संचालक नीलेश जैन, उपाध्यक्ष नूर-हक स्कूल के संचालक अमीन अंसारी, धर्मेन्द्र रणसूरमा, न्यू गोल्डन वर्ड स्कूल के संचालक लोकेन्द्र साहू, सह सचिव राष्ट्र भारती स्कूल की संचालक आरती जायसवाल, महावीर स्कूल के संचालक प्रदीप जैन चिंटू सर व बालक ध्रुव स्कूल की संचालक मीना परसाई, कोषाध्यक्ष सन एकेडमी स्कूल के संचालक नटवर पटेल, संगठन सचिव डीपीडीएम स्कूल के संचालक प्रशांत चौबे चिंटू सर और एसोसिएशन के प्रवक्ता पद पर बचपन प्ले स्कूल की स्कूल हेड मंजु ठाकुर को मनोनीत किया है।
उप समितियों में आरटीई के प्रकरणों की निराकरण समिति एवं मान्यता संबंधी समिति में घनश्याम शर्मा, अशोक अवस्थी और नीलेश जैन को, खेलकूद आयोजन समिति में आरएस नागर, धर्मेन्द्र रणसूरमा, नरेन्द्र मालवीय, रमेश प्रधान, प्रदीप जैन चिंटू, दीपक दुगाया, सेम्यूअल सिंह को, सांस्कृतिक समिति में श्रीमती सरोज चौहान, श्रीमती आरती जायसवाल, श्रीमती मीना परसाई को मनोनीत किया है।

error: Content is protected !!