शिक्षा के साथ संस्कार भी दें शिक्षक : दुबे

शिक्षा के साथ संस्कार भी दें शिक्षक : दुबे

इटारसी। कुसुम मालपानी हाई स्कूल न्यास कालोनी में आज दोपहर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश दुबे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी श्रीमती कल्पना शर्मा, श्रीमती साधना दुबे, श्रीमती माया कठल, नगर पालिका में सभापति भरत वर्मा भी विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि श्री दुबे ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों को देश की भावी पीढ़ी के निर्माण के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि एक अ’छा शिक्षक देश के भविष्य का निर्माण करता है, इसलिए समाज में शिक्षकों की जिम्मेदारी काफी बड़ी होती है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे वर्तमान समय को देखते हुए बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने की शिक्षा भी दें। समाजसेवी श्रीमती कल्पना शर्मा ने सम्मानित शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक समाज में अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। शिक्षा के माध्यम से रखी गई नींव बच्चों को भविष्य की मजबूत इमारत गढ़ेगी, ऐसी कामना है। समारोह में स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षक वीपी मालवीय, जीएस शर्मा, प्राचार्य संजय दुबे, उपेन्द्र साहू का भी सम्मान किया गया। शाला की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!