इटारसी। रोटरी क्लब इटारसी के तत्वावधान में चिरायु मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल भोपाल के सहयोग से नि:शुल्क कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण शिविर आज राठी अस्पताल परिसर में लगा। शिविर में बड़ी संख्या में आंखों के मरीजों ने पहुंचकर आंखों की जांच करायी और आवश्यक परामर्श प्राप्त किया।
अपने नेत्रों की ज्योति बढऩे की प्रत्याशा लिए आज करीब छह सौ मरीज रोटरी क्लब द्वारा लगाए नेत्र लैंप प्रत्यारोपण शिविर में पहुंचे थे। राठी अस्पताल परिसर में रोटरी क्लब ने इस शिविर का आयोजन किया था। शिविर का शुभारंभ अस्पताल के हॉल में श्री गणेश और देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजन-अर्चन से किया गया। इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रशांत जैन के साथ ही रोटेरियन दीपक अग्रवाल, अवतार सिंघ सोखी, प्रताप सिंघ सोखी, देवकीनंदन अग्रवाल, नारायण चौरसिया, विजय अग्रवाल और शिविर के संयोजक रामनाथ चौरे मौजूद थे। शिविर के शुभारंभ अवसर पर चिरायु अस्पताल की डाक्टर मधु चंचलानी ने बताया कि यहां वे हमेशा आती रही हैं और यह शहर अब उनको घर जैसा लगने लगा है।
रोटरी क्लब के इस शिविर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल का भी सहयोग रहा है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी, नेत्र सहायक राकेश श्रीवास्तव ने शिविर में उल्लेखनीय सहयोग दिया। शिविर में कुल 596 मरीजों ने पंजीयन कराया था और जांच उपरांत चिकित्सक मधु चंचलानी और डॉ. मंधानी ने 288 मरीजों को नेत्र लैंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया है। शिविर के संयोजक रामनाथ चौरे ने शुभारंभ अवसर पर संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी दी।