शिव की पूजा अर्चना, भंडारे से समाप्त हुई कावड़ यात्रा

शिव की पूजा अर्चना, भंडारे से समाप्त हुई कावड़ यात्रा

होशंगाबाद। श्री ॐ शिव साईं कावड़ यात्रा समिति द्वारा प्रथम वर्ष होशंगाबाद से बाबई तक कावड़ यात्रा का आयोजन संयोजक विकल्प डेरिया और अध्यक्ष अजय सैनी द्वारा किया गया। माँ नर्मदा की पूजा अर्चना कर सेठानी घाट से गाजे बाजे घोड़े के साथ प्रारंभ हुई यात्रा, धार्मिक आस्था का केंद्र बनी रही वहीं तिरंगे झंडे के साथ भारत माता की जय और बोल बम के नारे गूंजते रहे जगह जगह कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। बाबई में माँ के बेटे जागरण ग्रुप द्वारा शिव भजन की संध्या का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कावड़िया ने रात शिव आराधना में बितायी। सुबह यात्रा प्रमुख मुख्य मार्गों से होती हुई प्राचीन शिव मंदिर बाबई पहुंची। जहां कावड़ियों ने माँ नर्मदा के जल से भगवान शिव का अभिषेक व आरती की। शिव मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन समिति द्वारा किया गया। यात्रा में शहर के व्यापारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आयोजन में कुलदीप मिश्रा, हाकिम खान, मुकेश सोनी, राजू मीना, रोहन जैन, सूरज तिवारी, अम्बिका राजपूत, मुकेश मालवीय, मोहन सोनी, रत्नेश बडगुजर, संतोष राजपूत, लल्ला सेठ,मिलन डेरिया, पप्पू शर्मा मुख्य् रूप से शामिल रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!