शिव भारद्वाज पत्रकार कल्याण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए

Post by: Rohit Nage

– महासंघ के सदस्यों को मिलेगा 5 हजार का लोन बिना ब्याज
– बेटी की शादी के लिए मिलेंगे 10 हजार कीमत के उपहार
– पत्रकार कल्याण महासंघ प्रबंधकारिणी की बैठक में निर्णय
इटारसी। ऑल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ (All India Journalists Welfare Federation)(एआईजेडब्ल्यूएफ) का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने विधानसभा भवन (Assembly Building,) में किया था। इसके बाद महासंघ की प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक सागर में एक होटल में संपन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय प्रदेश कार्यकारणी के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से निर्वाचन हुआ।

वरिष्ठ पत्रकार शिव भारद्वाज को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जैन को और मप्र अध्यक्ष प्रदीप दुबे को चुना गया। महासंघ ने निर्णय लिया कि महासंघ में शामिल पत्रकारों की मांग पर उन्हें 5 हजार रुपए का बिना ब्याज के लोन और बेटी की शादी के लिए 10 हजार रुपए का उपहार दिया जाएगा।
पत्रकार कल्याण महासंघ की बैठक में छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के पत्रकारों सहित मप्र के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि पहुंचे। बैठक में महासंघ के उद्देश्यों को प्रतिपादित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक शिव भारद्वाज ने बताया कि महासंघ अपने पत्रकार सदस्यों को जरूरत पडऩे पर 5 हजार रुपए का लोन बिना ब्याज के 10 आसान किश्तों में भरने की शर्त पर प्रदान करेगा। इसके साथ ही किसी भी पत्रकार सदस्य की बिटिया की शादी में 10 हजार रुपए तक की गिफ्ट या नकद राशि प्रदान करेगा।
प्रदीप दुबे ने कहा कि महासंघ के सदस्यों की जो शुल्क राशि आएगी वह राशि भी ब्लॉक जिला, संभाग एवं प्रदेश इकाईयों को समान रूप से वितरित कर दी जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक प्रदीप दुबे, छत्तीसगढ़ प्रभारी लाला अनीस अहमद दानी, उत्तर प्रदेश प्रभारी कृष्णा पंडित वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्मदत्त दुबे शुभम श्रीवास्तव सागर ने भी संबोधित किया ।
प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू सिंह परिहार छतरपुर, सुषमा पांडे सतना एवं लाला अनीस अहमद दानी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित किया। अनीस दानी को पृथक से छत्तीसगढ़ का प्रभारी भी बनाया। कृष्णा पंडित बनारस को उत्तर प्रदेश का प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सेवकदास दीवान को छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।
प्रदेश, संभाग एवं जिला पदाधिकारियों के निर्वाचन में अनुज मिश्रा भोपाल, ब्रह्मदत्त दुबे सागर, मुकेश कौशिक खुरई को प्रदेश उपाध्यक्ष, नीरज राय बीना, राजकुमार अग्रवाल उज्जैन, दिनेश शिल्पी को प्रदेश महासचिव, अनिल सैनी जरुआखेड़ा,नंदकिशोर भार्गव सुरखी प्रदेश संयुक्त सचिव, विक्रम सिंह ठाकुर प्रदेश सदस्यता प्रभारी एवं संभागीय महासचिव, बीएल श्रीवास्तव को इटारसी को प्रदेश उपाध्यक्ष, राजेश बबेले प्रदेश प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया प्रभारी, प्रवीण श्रीवास्तव प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं।
संभागीय एवं जिलाध्यक्षों की हुई घोषणा – भोपाल संभाग अध्यक्ष सुरेश आचार्य, सागर संभाग अध्यक्ष नवीन चंदेरिया छतरपुर, नर्मदापुरम अध्यक्ष संतराम निसरेले होशंगाबाद, जबलपुर संभाग अध्यक्ष जितेन्द्र खरोटे कटनी उपाध्यक्ष शंभू चौरसिया एवं जसवंत सिंह लोधी को बनाया गया है। पत्रकार कल्याण महासंघ के जिलाध्यक्षों की घोषणा भी प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप दुबे ने की। रजनीश साहू कुरवाई को विदिशा, राधेश्याम सोनी छतरपुर, शिरीष सकलेचा रतलाम, विकेश जैन को देवास, मनोहर शर्मा को दमोह जिलाध्यक्ष घोषित किया। बैठक में नेमीचंद कावडिय़ा खरगोन, गोपाल बंसल शहडोल, अयूब खान हरदा, अशोक हिंदूजा खुरई, भानसिंह यादव मालथोन, हेमराज लोधी बंडा, राधामोहन चौबे जरुआखेड़ा आदि सहित कई जिलों के पत्रकार साथी शामिल हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!