शीतलहर का सितम शुरु, कांपा शहर

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ठंड ने पिछले एक हफ्त से अपना असर दिखाना प्रारंभ किया है और मंगलवार को आसमान पर छाए बादलों ने बरकसर ठंड का सितम और बढ़ा दिया है। ठंड का इतना अधिक असर है कि सड़कों पर सन्नाटा और ठंड का कफ्र्यू की नौबत आ गयी है। ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार क्षेत्र में गरीबों ने अलाव के सहारे ठंड से बचने का प्रयास किया। घरों में लोगों ने अलाव जलाकर ठंड से बचने की जुगत लगायी तो कई लोग जल्द ही रजाई में दुबक गये थे।
मंगलवार दोपहर हुई बेमौसम बारिश ने संपूर्ण नर्मदांचल को ठिठुरा दिया है। तेज बारिश के बाद ठंडी हवाओं का जोर बढ़ गया और लगातार तापमान गिरने से शाम के बाद पूरा शहर सर्दी के आगोश में समा गया। ठंड ने नए साल के जश्न की तैयारियों में जुटे लोगों का जोश भी ठंडा कर दिया और ठंड के आगे लाचार लोग घरों के भीतर कैद होकर रह गये। बाजार में भी सन्नटा पसरा रहा। युवाओं ने किसी तरह रात में नए साल का जश्न मनाने की तैयारी की। साल के आखिरी दिन बेमौसम बारिश से नए साल का मजा भी किरकिरा हो गया। इधर कलेक्टर ने छोटे बच्चों के लिए दो दिनों का स्कूली अवकाश बढ़ा दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में इसी तरह बारिश और शीतलहर का प्रकोप बना रह सकता है। ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकले, इसके बावजूद ठंड के जोर से बचना मुश्किल हुआ। जगह-जगह अलाव जलाकर लोग ठंड से बचने के जतन करते रहे। नए साल की शुरूआत के लिए कई रिसोर्ट एवं स्थानों पर सेलीब्रेशन पार्टियां रखी गई थीं, लेकिन ठंड के साथ बारिश ने इनका मजा किरकिरा कर दिया। दोपहर बाद हुई बारिश के कारण दो घंटे तक बाजार अस्त-व्यस्त रहा, कामकाज के लिए निकले लोग जहां खड़े थे, वहीं खड़े रह गए। शाम को भी रिमझिम बारिश जारी रही।

error: Content is protected !!